पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन ने बांदा ARTO की संपत्ति की जांच की मांग की
समरनीति न्यूज, बांदा : बसपा सरकार में मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बांदा के एआरटीओ शंकरजी सिंह की संपत्ति की जांच की मांग की है। दरअसल, बांदा एआरटीओ का कथित रूप से चालक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। 'समरनीति न्यूज' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि एआरटीओ ने उनसे संबंधित खबर-वीडियो चलाने वाले पत्रकारों को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है।
कुछ दिन पहले वायरल हुआ था कथित वीडियो
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें बताया जा रहा है कि उक्त एआरटीओ पहले भी ऐसी धमकियां देते रहे हैं। सिद्दीकी ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि एआरटीओ की संप्पति की जांच की जाए। साथ ही उनके परिवार के हर सदस्य की संपत्ति की जांच हो। ताकि पता चल सके कि इतनी हैसियत उन्होंने कैसे बना ली। पूर्व मंत्री ने कहा कि एआरटीओ की पहले भी इस तरह की शिकायतें म...