Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में सीएम योगी, बाल्मीकि जयंती पर 501 करोड़ की दी सौगात

CM Yogi in Kanpur gave gift of Rs 501 crore on Valmiki Jayanti

समरनीति न्यूज, कानपुर : CM Yogi In Kanpur मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर पहुंचे। यहां राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल हुए। सबसे पहले उन्होंने बाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर दीप जलाया। फिर मासूम अरनव, दिव्यांशी और मोहक को खीर खिलाई।

153 परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

सीएम ने नगर निगम की 100 कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। ये गाड़ियां घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का काम करेंगी। इस मौके पर सीएम योगी ने कुल 501 करोड़ की 153 परियोजनाओं

चित्रकूट में बोले पीएम मोदी- मेरे लिए आज सौभाग्य का दिन..

का शिलन्यास और लोकार्पण भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा करती कुछ है और बोलती कुछ है। कहा कि आज भाजपा की यूपी सरकार कानपुर-बुंदेलखंड को उसका वैभव दिलाने का काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : करनी का फल : मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर में 10 साल की सजा, 5 लाख जुर्माना