
UP STF : महिला सिपाही के हमलावरों का पता बताने वाले को 1 लाख ईनाम
समरनीति न्यूज, लखनऊ : अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस के जनरल कोच में 30 अगस्त को खून से लतपत मरणासन्न मिली महिला सिपाही की जांच में एसटीएफ तेजी से जुटी है। एसटीएफ ने ऐलान किया है कि महिला सिपाही के हमलावरों का सुराग देने वाले को 1 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा।
सरयू एक्स. ट्रेन में मरणासन्न मिली थी महिला सिपाही
यह इनाम स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था की ओर से दिया जाएगा। बताते चलें कि महिला मुख्य आरक्षी मनकापुर से अयोध्या जा रही थीं। रास्ते में ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। वह खून से लतपत हालत में सीट के नीचे पड़ी मिलीं। महिला सिपाही का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। हमलावरों की तलाश में एसटीएफ टीम भी लगी है।
ये भी पढ़ें : दुष्कर्म-हत्या आरोपी भाजपा नेता नेपाल बार्डर से गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुल्डोजर
पुलिस ने हमलावरों के बारे में सुराग देने के लिए एसटीएफ (STF) के अपर पुलिस अ...