समरनीति न्यूज, बांदा : आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन उपस्थिति के अव्यवहारिक आदेश का विरोध किया। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाएं नारों की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने रखीं ये बातें
फिर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। कहा कि हम ऑनलाइन उपस्थिति के विरोधी नहीं हैं, बल्कि व्यावहारिक समस्याओं के समाधान और विधिवत नियमावली के बिना लागू करने के विरुद्ध हैं। शिक्षकों ने कहा कि वह अपनी मांगें पूरी होने तक डटे रहेंगे।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में नहर में डूबे 3 छात्र, एक की मौत-दो को बचाया..