समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एचडीएफसी बैंक मैनेजर समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि मैनेजर समेत सभी 5 लोगों ने एक डीफार्मा छात्र की साढ़े 7 लाख रुपए की एफडी बनवाने में धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की। पीड़ित छात्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आखिरकार पुलिस ने सीजेएम न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की।
पहले महिला कारोबारी से करीब 50 लाख की हुई थी ठगी
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मढि़यानाका मोहल्ले के रहने वाले डी फार्मा छात्र रोहित श्रीवास का आरोप है कि एचडीएफसी बैंक के खाते में एक बार में 4 लाख रुपए और दूसरी बार में 3 लाख 50 हजार रुपए की एफडी बनवाने के लिए शाखा प्रबंधक के पास आवेदन किया। इसपर उसने धोखाधड़ी करते हुए पैसों को
बांदा में महिला कारोबारी से 44 लाख की धोखाधड़ी, बैंक का बीमा एजेंट बनकर ट्रांसफर कराई रकम, FIR..
दूसरे ग्राहकों को स्थानांतरित कर दिया। छात्र का कहना है कि उसके साथ 7 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। कोतवाली नगर में उसने बैंक कर्मियों व ग्राहकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने सीजेएम न्यायालय में वाद प्रस्तुत करते हुए गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर
यूपी में भाजपा नेता की सनसनीखेज हत्या, दोस्त और उसकी पत्नी गिरफ्तार-अवैध संबंध वजह..
कोतवाली पुलिस ने शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह, बैंक एजेंट छोटी बाजार निवासी विकास चौरसिया, उमेश, छोटी बाजार निवासी राहुल सोनी और खुटला निवासी मेराज अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में शहर कोतवाल अनूप दुबे का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP : दुष्कर्म में भाजपा विधायक दोषी करार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..