Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के बांदा में भाजपा नेता की सनसनीखेज हत्या, दोस्त और उसकी पत्नी गिरफ्तार-अवैध संबंध वजह..

In Banda Sensational murder of BJP leader, friend and his wife arrested-illicit relationship reason

समरनीति न्यूज , बांदा : यूपी के बांदा जिले में एक भाजपा नेता की सनसनीखेज ढंग से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वजह दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी दोस्त और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया है। साथ ही हत्यारोपी के पास से मृतक नेता की सोने की चैन, रुद्राक्ष की माला आदि सामान भी बरामद किया है। बीजेपी के युवा मोर्चा के बांदा जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने बताया कि मृतक अरुणेश मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा के बबेरू के मंडल मंत्री थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से इस बारे में बात हुई है।

रस्सी से गला घोटा, फिर गले में कील ठोकी

जानकारी के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र के सतन्याव गांव के अरुणेश मिश्रा बीती 10 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे किसी काम से घर से निकले थे। रात करीब साढ़े 9-10 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

In Banda Sensational murder of BJP leader, friend and his wife arrested-illicit relationship reason
अरुणेश मिश्रा (फाइल फोटो)

दोस्त ने पत्नी से बुलवाकर की हत्या

पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तेजी से तलाश शुरू की।सूचना पर पुलिस ने सर्विलांस और दूसरे तरीकों से तलाश शुरू की। बाद में अरुणेश के साथ रहने वाले उनके दोस्त देवेश नामदेव और उसकी पत्नी गीता को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

In Banda Sensational murder of BJP leader, friend and his wife arrested-illicit relationship reason

दोनों ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया। लेकिन बाद में जो सच्चाई बताई उससे पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।

अवैध संबंध बने वजह, 8 महीने पहले हुई थी शादी

एएसपी श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि देवेश और गीता से पूछताछ की गई। दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने अरुणेश की हत्या कर दी है।

In Banda Sensational murder of BJP leader, friend and his wife arrested-illicit relationship reason

भाजपा युवजन सभा का मंडल मंत्री था मृतक

बताया कि पहले दोनों दोस्त थे और इसी बीच करीब 1 साल पूर्व अरुण के दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बन गए थे। दोनों अक्सर छिपकर मिला करते थे। हालांकि, लगभग 8 महीने पहले ही अरुणेश की शादी हुई थी।

In Banda Sensational murder of BJP leader, friend and his wife arrested-illicit relationship reason

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सामान किया बरामद

उधर, कुछ दिन पहले देवेश को पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंधों की जानकारी हुई। उसने हत्या की साजिश रच डाली। घटना वाले दिन उसने पत्नी गीता से अरुणेश को पास के सरकारी स्कूल के परिसर में बुलवाया। वहां पहुंचा अरुणेश इससे पहले कि

In Banda Sensational murder of BJP leader, friend and his wife arrested-illicit relationship reason

कुछ समझ पाता रस्सी से उसका गला दबाकर मार डाला। इतने से आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने एक लोहे की कील मृतक के गले और सिर में ठोकी। हत्या के बाद स्कूल के पास ही झाड़ियों में शव को छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से मृतक की सोने की चैन और रुद्राक्ष की माला, जैकेट, आधार कार्ड, लोहे की कील भी बरामद की है। पुलिस दोनों पति-पत्नी को जेल भेज रही है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा, खत्म हुआ सस्पेंस