Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

अतीक-अशरफ : STF ने दिल्ली से पकड़ा 1 लाख का इनामी सद्दाम, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से..

Atiq-Ashraf : STF caught Saddam carrying a reward of Rs 1 lakh, he was absconding after the Umesh Pal murder

समरनीति न्यूज, लखनऊ : माफिया अतीक अहमद के भाई शातिर अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ की बरेली यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने उसे दिल्ली से पकड़ा है। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम फरार था। पुलिस ने उसपर 1 लाख का ईनाम घोषित किया था।

बरेली जेल में अशरफ के नेटवर्क का था मुख्य सूत्रधार

एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में दिल्ली से उसे गिरफ्तार किया। बताते चलें कि बरेली जेल में माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात समेत कई संगीन आरोपों में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा हुआ था।

ये भी पढ़ें : यूपी में 25 लाख युवाओं को मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन, 372 करोड़ की पहली किस्त जारी..

गुरुवार को एसटीएफ उसे लेकर बरेली के थाना बिथरी चैनपुर पहुंची। बताते हैं कि सद्दाम ही वह शातिर अपराधी है जो माफिया अशरफ की जेल में रसूखदारों, शूटरों से अवैध मुलाकातें कराता था। इतना ही नहीं जेल के अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक उसका गहरा नेटवर्क चलाता था। उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में भी वह शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Kanpur : मासूम ने खोली मां की रंगरलियों की पोल, डाक्टर पति ने ताला डालकर बुलाई पुलिस, फिर हुआ ऐसा..