Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 25 लाख युवाओं को मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन, 372 करोड़ की पहली किस्त जारी..

Along with Sunday, Saturday is also holiday in schools, new education policy will be implemented in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 25 लाख युवाओं के लिए गुड न्यूज है। उनको स्मार्ट फोन और टैबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। युवाओं को स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए 4 कंपनियों का चयन हो गया है। 3.75 लाख स्मार्टफोन की पहली किस्त 1 महीने के भीतर मिल जाएगी। इसके लिए 372 करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है। कुल 25 लाख स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। मंगलवार को अनु सचिव अनीता चौधरी ने आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को इसे लेकर जरूरी शासनादेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें : BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सांसद देवेंद्र भोले के कार्यक्रम में विपक्ष पर कसा तगड़ा तंज

प्रेमिका की सहेली ने शारीरिक संबंध न बनाने पर प्रेमी का प्रावेट पार्ट काटा, कानपुर में हैरान करने वाली घटना..