समरनीति न्यूज, लखनऊ : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मेरठ की खिलाड़ी बेटियों, पारूल चौधरी और अन्नु रानी का शहर में जोरदार ढंग से स्वागत हुआ। मेरठ की बेटी पारूल चौधरी ने जैसे ही मेरठ की धरती पर कदम रखा। अपने दोनों मेडल गोल्ड और सिल्वर पिता के गले में पहना दिए। यह देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।
पारूल ने कहा पिता को समर्पित हैं दोनों मेडल
पारूल ने कहा कि यह दोनों मेडल उनके पिता कृष्णपाल को समर्पित हैं, क्यों कि जिस तरह पिता ने सेवा की है, उसके बिना यह संभव नहीं था। बताते चलें कि पारूल ने 3000 मी स्टेपल चेज में रजत और 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इसी तरह एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोवर खिलाड़ी अन्नु रानी का भी गांव वापसी जबरदस्त ढंग से स्वागत हुआ।
अन्नू पर जगह-जगह बरसाए गए फूल
बेटी के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में भारत में मेरठ के बहादरपुर गांव के किसान अमरपाल की बेटी अन्नु रानी ने स्वर्ण पदक जीता है। आज उनकी वापसी पर मेरठ के कंकरखेड़ा बाइपास से ही ग्रामीण अन्नु रानी का स्वागत करने लगे।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज में गंगा में डूबकर 5 दोस्तों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में डूबे सभी