Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Asian Games 2023 : मेरठ में घर लौटीं विजेता बेटियां पारूल और अन्नू, जोरदार स्वागत

Asian Games 2023 : Warm welcome for winning daughters who returned home in Meerut

समरनीति न्यूज, लखनऊ : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मेरठ की खिलाड़ी बेटियों, पारूल चौधरी और अन्नु रानी का शहर में जोरदार ढंग से स्वागत हुआ। मेरठ की बेटी पारूल चौधरी ने जैसे ही मेरठ की धरती पर कदम रखा। अपने दोनों मेडल गोल्ड और सिल्वर पिता के गले में पहना दिए। यह देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

Asian Games 2023 : Warm welcome for winning daughters who returned home in Meerut

पारूल ने कहा पिता को समर्पित हैं दोनों मेडल

पारूल ने कहा कि यह दोनों मेडल उनके पिता कृष्णपाल को समर्पित हैं, क्यों कि जिस तरह पिता ने सेवा की है, उसके बिना यह संभव नहीं था। बताते चलें कि पारूल ने 3000 मी स्टेपल चेज में रजत और 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इसी तरह एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोवर खिलाड़ी अन्नु रानी का भी गांव वापसी जबरदस्त ढंग से स्वागत हुआ।

Asian Games 2023 : Warm welcome for winning daughters who returned home in Meerut

अन्नू पर जगह-जगह बरसाए गए फूल

बेटी के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में भारत में मेरठ के बहादरपुर गांव के किसान अमरपाल की बेटी अन्नु रानी ने स्वर्ण पदक जीता है। आज उनकी वापसी पर मेरठ के कंकरखेड़ा बाइपास से ही ग्रामीण अन्नु रानी का स्वागत करने लगे।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज में गंगा में डूबकर 5 दोस्तों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में डूबे सभी