Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

weather Update : तेज आंधी-बारिश और बिजली कड़कने के साथ तूफान का अलर्ट

Caution : Storm alert with strong thunderstorms and lightning in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा व आसपास के इलाकों में एक बार फिर तेजी से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी जिलावासियों से सावधान रहने की अपील की है। कहा है कि जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। अगले दो दिन में किसी भी समय तेज आंधी और तूफान की आशंका हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बांदा और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-बारिश और बिजली कड़ने के साथ तूफान भी आ सकता है। यह अलर्ट अगले एक-दो दिन के लिए है।

ये भी पढ़ें : UP : 13 छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाला कंप्यूटर टीचर मो. अली गिरफ्तार, शिक्षिका शाजिया समेत दो सस्पेंड

बताते चलें कि मंगलवार शाम अचानक मौसम बदल गया था। धूल भरी तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए थे। बिजली के तार टूटने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई थी। अब दोबारा मौसम विभाग से सूचना मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। आम लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : बांदा : मरौली बालू खदान में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत, तरह-तरह की चर्चाएं