Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में जालौन DM समेत नौ IAS और 2 पीसीएस के तबादले..

Amendment in IAS transfers, Ankit Aggarwal will remain DM of Bijnor and Ravindra Rampur

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राज्य सरकार ने देर रात जालौन की डीएम समेत 9 आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के स्थानांतरण किए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश पांडे को जालौन का डीएम नियुक्त किया गया है। वह अबतक विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनात थे। वहीं जालौन डीएम रहीं चांदनी सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। वह लंबी छुट्टी पर चली गई हैं।

डीएम चांदनी सिंह प्रतीक्षारत, राजेश पांडे बने DM जालौन

इसी क्रम में आईएएस मारकंडे शाही विशेष सचिव खाद एवं रसद व नियंत्रक बांट माप को प्रभारी श्रमायुक्त बनाया गया है। अनुज मालिक अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल और संभागीय खाद्य नियंत्रण गोरखपुर को संभागीय खाद्य नियंत्रण गोरखपुर नियुक्त किया गया है। साथ ही विशेष कार्याधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

नेहा बंधू बनी सीडीओ मैनपुरी, प्रत्यूष पांडे CDO देवरिया

आईएएस राजेश प्रजापति सीडीओ बस्ती को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बना दिया गया है। जयदेव जॉइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी को सीडीओ बस्ती नियुक्त किया गया है। नेहा बंधु जॉइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर को सीडीओ मैनपुरी और प्रत्यूष पांडे जॉइंट मजिस्ट्रेट बरेली को सीडीओ देवरिया बनाया गया है।

उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन

इसी तरह दिव्य प्रकाश गिरी स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को विशेष सचिव आबकारी विभाग तथा उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर नियुक्त किए गए हैं। तबादलों के क्रम में पीसीएस अधिकारियों में विनोद कुमार सीडीओ मैनपुरी से संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग और देवरिया सीडीओ रविंद्र कुमार को स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी के थाने में सपा नेता के भाई का हैप्पी-बर्थडे, कोतवाल नपे 

यूपी में इन जिलों में आज भारी बारिश-बिजली गिरने के आसार, 24 घंटे में बदलेगा मौसम