Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में इन जिलों में आज भारी बारिश-बिजली गिरने के आसार, 24 घंटे में बदलेगा मौसम

 

Heavy rain and lightning expected in these districts of UP today, weather will change in 24 hours

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में राजधानी समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। कुछ जिलों में भारी बरसात और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

लगभग 35 जिलों में बारिश..

Weather in UP : Meteorological Department suddenly issued an alert in Lucknow, hail fell with heavy rain

सोमवार को इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें : माफिया मुख्तार वाली बांदा जेल में बंदी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा लखनऊ के आसपास के जिलों में झमाझम बारिश होगी। बताते चलें कि रविवार को राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। घरों में पानी भर गया था।

घोसी की तरह बांदा में भी BJP की बड़ी हार, लचर संगठन, न मंत्री का जादू- न विधायकों की चमक आ रही काम..