Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

श्रीकृष्ण छठी उत्सव : बांदा में भजन-कीर्तन गाते भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

Shri Krishna Chhathi Utsav : Devotees immersed in devotion while singing bhajans and kirtans in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बिलगांव के प्राचीन श्रीकौशल किशोर मंदिर में श्री कृष्ण की छठी उत्सव धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बांदा की अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जबावी कीर्तन पार्टी के कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति की।

भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने सारी रात भक्ति की रस धारा में गोते लगाए। कार्यक्रम में दूर-दराज के

स्थानों से भी लोग शामिल होने आए। भक्ति गीतों और भजनों पर श्रद्धालु तालियां बजाते भक्ति भाव में डूबे नजर आए। कीर्तन मंडली में राम सिंह, बलराम यादव, राजेंद्र कुशवाहा, कुलदीप सिंह, मनोज राजपूत आदि मौजूद रहे।

Shri Krishna Chhathi Utsav : Devotees immersed in devotion while singing bhajans and kirtans in Banda

नरैनी से मनोज खन्ना, जुगराज निषाद, बद्री प्रसाद विश्वकर्मा, छेदीलाल राजपूत, राजकुमार उर्फ राजन, अजय निषाद, ब्रजराज निषाद शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में डेंगू से सेंटमैरी के छात्र की मौत, दो नए पाॅजिटिव मिले.. 

इस अवसर पर अंगद प्रसाद शर्मा, डॉ शिवराम सिंह और कार्यक्रम आयोजक राकेश शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा ने सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में विजयबहादुर शर्मा, प्रियांशु शर्मा, धीरज शर्मा, रामरूप सिंह, कामता प्रसाद, नीरज शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर श्रीचंदअंचल द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें : दुखद : बांदा में राज्यमंत्री के पीआरओ के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर दी जान