Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत, 1 जून तक रहेंगे बाहर

Supreme Court grants interim bail to Arvind Kejriwal

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत दे दी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने जुलाई तक के लिए जमानत की मांग की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल से छूट जाएंगे।

विपक्षी नेताओं ने बताया सत्य की जीत

उधर, केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल व विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। सुनीता केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहे

उधर, ममता बनर्जी ने कहा है कि वह केजरीवाल को जमानत मिलने से बहुत खुश हैं। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद कहा कि यह सत्य की एक और जीत है।

ये भी पढ़ें : पुलिस का छापा, 4 विदेशी लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार-गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट..