
अपडेटः हाइवे पर हादसे में मां व दो बेटों की मौत, छत्तीसगढ़ से बेटी की शादी करने यूपी के कासगंज जा रहा था परिवार
समरनीति न्यूज, कानपुर/इटावाः कानपुर-इटावा हाइवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इससे बोलेरो में सवार एक मां और दो बेटों की मौत हो गई, जबिक पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। यह हादसा आज बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में परसुपुरा गांव के पास हुआ। मरने वाले लोग छत्तीसगढ़ के थे जो काफी साल बाद अपने पैतृक घर यूपी के कासगंज बेटी की शादी करने पहुंच रहे थे। ऐसे में शादी की खुशियों पर जैसे ग्रहण लग गया।
कासगंज के रहने वाले थे परिवार के मुखिया
हादसे ने पूरे परिवार के सपने चकनाचूर कर दिए। साथ ही परिवार के तीन सदस्य हमेशा के लिए काल के गाल में समा गए। वहीं कासगंज के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो रोते-बिलखते रिश्तेदार अपनों को देखने अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-र...