Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः कार-बोलेरो की टक्कर में जीजा-साले समेत 4 घायल, एक रेफर

Banda accident 4 injured one refer

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आज मंगलवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में जीजा-साले समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं कुछ का इलाज बांदा जिला अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि हादसे में बांदा-प्रयागराज राजमार्ग पर अल्टो कार और बोलेरो जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बोलेरो सवार लोगों को भी चोटें आईं। कार सवार एक व्यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है।

Banda accident 4 injured one refer

अतर्रा क्षेत्र के नागनेधी गांव के पास दुर्घटना

बताया जाता है कि महोबा के कालीन पहाड़ी इलाके में रहने वाला मुकेश (23) पुत्र जयकरण अपने साले गोरेलाल (27) पुत्र सत्यनारायण, निवासी रोली भरतकूप (चित्रकूट) व एक अन्य रिश्तेदार महेश (30) पुत्र राम रतन, निवासी डाडीपुरवा महोखर के साथ राऔली गांव (भरतपुर-चित्रकूट) जा रहे थे।

Banda accident 4 injured one refer

अल्टो चालक मोहम्मद हारुन उर्फ विकी (28) पुत्र शरीफ अली चला रहा था। इसी दौरान रास्ते में अतर्रा थाने के नागनेधी गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप से उनकी कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में अल्टो सवार जीजा-साले समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Banda accident 4 injured one refer

बोलेरो सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मुकेश को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक घटना, घर में खेल रहे मासूम भाई-बहन की दम घुटने से मौत 

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, 3 महिलाओं समेत 9 मरे, 1 दर्जन से ज्यादा घायल