Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में अभी फिर बारिश के साथ करवट बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

winter in kanpur

समरनीति न्यूज, लखनऊः बीते दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद कुछ दिनों से निकल रही तेज धूप ने राहत देने का काम किया है। मौसम विभाग से एक बार फिर कंपा देने वाली खबर आ रही है। इस माह के जाते-जाते एक बार फिर मौसम बारिश के साथ करवट बदलेगा। मौसम विभाग की माने तो 29 को कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की पूरी-पूरी संभावना है। हालांकि, इस बारिश का असर एक दिन पहले यानि मंगलवार से ही नजर आने लगेगा। मौसम विभाग की माने तो दिन में होने वाली तेज चटक धूप पर भी बदले मौसम का असर पड़ेगा।

जनवरी में हो चुकी दो बार बरसात

बताते चलें कि अबतक जनवरी महीने में दो बार बरसात हो चुकी है। जनवरी के पहले हफ्ते के बाद फिर 8 जनवरी और 16 जनवरी से दो दिन तक लगातार बारिश ने लोगों को बेचैन कर दिया था। अब इसी सबके बीच फिर से मौसम करवट बदलने की तैयारी में है। मौसम बदलने से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग के निदेशक नौशाद खान की माने तो यूपी के मध्य क्षेत्र यानि कानपुर और आसपास के इलाके में बारिश की पूरी संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। उनका कहना है कि मंगलवार से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग अलर्टः यूपी में इन 16 जिलों में तेजी पकड़ेगी बरसात

ये भी पढ़ेंः कानपुरः कारगिल शहीद धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब