Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

पोल खुली : बांदा शहर में ओवरलोड बालू लदा ट्रक मंदिर पर पलटा, बाल-बाल बचीं कई जिंदगियां

in Banda overloaded sand truck overturned at Kalukuan intersection, news of overloading proved to be true

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के धड़ल्ले से चलने की ‘समरनीति न्यूज’ की खबर सच साबित हुई। बीती देर शहर के कालूकुआं चौराहे पर बालू लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक चौराहे पर बने हनुमान मंदिर पर पलटा। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कई जिंदगियां बाल-बाल बच गईं। बजरंग दल के लोगों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही ओवरलोडिंग पर खनिज विभाग, आरटीओ विभाग और पुलिस मिलीभगत की पोल भी खुल गई।

पुलिस ने भी माना ओवरलोड बालू लदा ट्रक

उधर, सीओ सिटी गवेंद्र पाल ने स्वीकारा कि बालू लदा ट्रक ओवरलोड था और नो इंट्री के समय शहर में घुसा। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों की खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

in Banda overloaded sand truck overturned at Kalukuan intersection, news of overloading proved to be true

बताते चलें कि जिले में आरटीओ विभाग और खनिज विभाग की मिलीभगत से ओवरलोडिंग जारी है। बालू और गिट्टी के ओवरलोड आरटीओ विभाग की इंट्री फीस और खनिज विभाग की मिलीभगत से खुलेआम चल रहे हैं।

in Banda overloaded sand truck overturned at Kalukuan intersection, news of overloading proved to be true

इतना ही नहीं शहर से होकर ओवरलोडिंग गाड़ियां निकलती हैं। कल ऐसा ही एक ट्रक कालूकुआं चौराहे से निकल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक बालू से इतना ज्यादा ओवरलोड था कि भार सह न सका और चौराहे पर बने मंदिर पर आकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसों की वजह बन रही ओवरलोडिंग

इससे मंदिर की बिल्डिंग और मूर्ति भी खंडित हो गई। मौके पर भारी जाम लग गया। किसी तरह स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया। बाद में जेसीबी मंगाकर बालू को हटाकर यातायात चालू कराया गया।

in Banda overloaded sand truck overturned at Kalukuan intersection, news of overloading proved to be true

मौके पर बजरंग दल के लोग पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। ओवरलोडिंग को लेकर सभी ने पुलिस के सामने नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही साबित हो गया कि जिले में ओवरलोडिंग बेरोक-टोक चल रही है। बताते चलें कि जहां पर ट्रक पलटा वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। वहां तक बालू का ओवरलोड ट्रक पहुंचना बिना आरटीओ, खनिज और पुलिस की मर्जी के नहीं पहुंच सकता। अच्छी बात रही कि इस हादसे में कई जिंदगी बाल-बाल बच गईं। क्योंकि व्यस्तम चौराहे पर अगर ट्रक दूसरी तरफ पलटता तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

ये भी पढ़ें : बांदा में RTO विभाग की एंट्री का कमाल, बेरोकटोक दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक

बांदा में RTO विभाग की एंट्री का कमाल, बेरोकटोक दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रक