Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : अनोखे अंदाज में छात्र-छात्राओं ने ली अनिवार्य मतदान की शपथ

Oath administered to students for fair voting in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बांदा के राजकीय हाई स्कूल बड़ोखर बुजुर्ग में प्रधानाचार्य डॉ. शशि मिश्रा के नेतृत्व में अनोखे अंदाज में छात्र-छात्राओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र की आत्मा ‘मतदान’ की मोहर की आकृति बनाई।

इसके बाद अनिवार्य रूप से मतदान की शपथ ली। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। यह हमारा राष्ट्रीय धर्म है। देश के प्रति हम सभी का कर्तव्य भी है।

इस मौके पर शिक्षिका नीलम ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अलग-अलग ढंग से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में राखी प्रथम, कोमल द्वितीय, वैष्णवी ने तीसरा स्थान पाया।

इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में राखी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, अभिलाषा तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में राखी प्रथम, रोशनी द्वितीय, वैष्णवी तृतीय स्थान रहीं।

ये भी पढ़ें : Padma Awards 2023 : मुलायम सिंह, एसएम कृष्णा और जाकिर हुसैन समेत 6 को पद्म विभूषण 

ये भी पढ़ें : Padma Awards 2023 : मुलायम सिंह, एसएम कृष्णा और जाकिर हुसैन समेत 6 को पद्म विभूषण