Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में BDO, प्रधान समेत 3 के खिलाफ FIR, धोखाधड़ी के आरोप..

Report of robbery on 5 including retired PWD XEN in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : कोर्ट के आदेश पर तिंदवारी ब्लॉक बीडीओ, सचिव और प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित ने तीनों पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम काटने के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

तिंदवारी थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव से जुड़ा है। वहां रहने वाले कालिका सिंह का आरोप है कि वह भूमिहीन किसान हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम शामिल था।

बांदा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 23 जनवरी तक बंद

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पा पटेल ने बिना बैठक बुलाए फर्जी तरीके से 25 लोगों के नाम पात्रता सूची से काट दिए। इसमें उनका नाम भी शामिल था। कोर्ट ने खंड विकास अधिकारी तिंदवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान जौहरपुर धर्मेन्द्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। थानाध्यक्ष कौशल सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा : कुएं में कूदी 22 साल की गोरी-SP जीआरपी पहुंचे बांदा, सुरक्षा का लिया जायजा