Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भाजयुमो नेता समेत 5 पर रंगदारी मांगने का मुकदमा

in Banda Married to retired inspector's daughter as a lawyer, started getting upset over revelations, FIR

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के गिरवां थाना में भाजयुमो नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। हमीरपुर के जिगनौड़ा के रहने वाले गिरजेश कुमार और पहरा (महोबा) के संग्राम सिंह ने गिरवां में मुकदमा लिखाते हुए कहा है कि गिरवां पहाड़ खनन पट्टा स्थल में मैनेजर है।

गिरवां थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी

कहा कि बीती 26 मार्च को भाजयुमो नेता समेत पांच लोग उनके पट्टा स्थल पर आए और अभद्रता करते हुए कहा कि पट्टा नहीं चलने देंगे, नहीं तो हमें एक लाख रुपए दो। कहा है कि इसपर कुछ रुपए दिए भी। इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने भी देखा।

ये भी पढ़ें : UP : इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड, होटल में चादर से फंदा बनाकर युवक फांसी पर लटका

गिरवां पुलिस ने गिरजेश की तहरीर पर गिरवां पुलिस ने भाजयुमो नेता अतुल मोहन (बांदा नगर), अनिल तिवारी (जरोहरा-बिसंडा), कृष्ण कुमार (खुरहंड), राघवेंद्र मिश्रा (बांदा नगर), सुमित उपाध्याय (बांदा नगर) समेत 5 के खिलाफ मुकदमा लिखा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, भाजयुमो नेता अतुल मोहन द्विवेदी का कहना है कि उन्होंने गिट्टी के गलत खनन की शिकायत की थी। इसलिए उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाया गया है।

ये भी पढ़ें : सनसनी : बांदा में एसबीआई बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली, बाल-बाल बचे लोग