समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक रविवार को बरेली में रहे। यहां 300 बेड के अस्पताल पहुंचकर उन्होंने 50 टीबी रोगियों को गोद लिया। साथ ही उनको पौष्टिक आहार भी बांटा। इस दौरान डिप्टी उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की काफी कमी है।
कहा, सरकार बढ़ा रही मानदेय
उन्होंने कहा कि प्राइवेट डॉक्टर सरकारी महकमे में नहीं आना चाहते, क्योंकि उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ऐसे में सरकार ने अब सरकारी महकमे में आने वाले डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें : जाम में फंसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, आधा किमी पैदल चले-फिर वापस लौटे
डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही बरेली के 300 बेड अस्पताल में डॉक्टरों को भर्ती कर नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद अस्पताल बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगा। कहा कि अस्पताल में बरेली से सभी नागरिकों को उच्च कोटि का इलाज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के अस्पताल में लाइन में लगकर कटवाई पर्ची, खामियों पर फटकारा