Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के अस्पताल में लाइन में लगकर कटवाई पर्ची, खामियों पर फटकारा

Lucknow : Deputy CM Brajesh Pathak cut slips in Barabanki hospital and cracked down on flaws

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखनऊ मेडिकल कालेज के बाद आज सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी जिले में एक सरकारी अस्पताल में मरीज बनकर औचक निरीक्षण किया। मरीजों से बात की। हरीकत देखी और कमियां मिलने पर चिकित्सकों को फटकार भी लगाई। डिप्टी सीएम श्री पाठक ने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कीमत पर कौताही न बरती जाए।

Lucknow : Deputy CM Brajesh Pathak cut slips in Barabanki hospital and cracked down on flaws

एक-एक कर सभी विभागों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं

दरअसल, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं। इसके लिए वह स्वयं अस्पतालों में मरीज बनकर पहुंच रहे हैं।

ऐसे में सच्चाई छिपने की गुंजाई बहुत कम रह जाती है। सोमवार को भी यही हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मरीज बनकर लाइन में लगे। मरीज की तरह पर्चा कटवाया।

Lucknow : Deputy CM Brajesh Pathak cut slips in Barabanki hospital and cracked down on flaws

मरीज के पैर में ईंटा बंधा देख भड़के, कहा जुगाड़ नहीं

डिप्टी सीएम एक निजी वाहन से माॅस्क लगाकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे अस्पताल पहुंचे थे। इसलिए किसी को जरा भी आभास नहीं हुआ, कि डिप्टी सीएम हैं। अपने 40 मिनट के निरीक्षण में डिप्टी सीएम ने लापरवाही और खामियां मिलने पर कई डाक्टरों और अधिकारियों को फटकार लगाई। डिप्टी सीएम के दौरान की जानकारी होते ही सीएमएस डा. बृजेश सिंह, सीएमओ राम जी वर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत आदि वहां पहुंचे।

ये भी पढ़ें : UP : जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीज बनकर किया केजीएमयू का औचक निरीक्षण, फिर मची खलबली