Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

सपा ने की 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा, लोकसभा के लिए चुनाव प्रभारी भी..

Akhilesh Yadav announced 25 district heads, also appointed election in-charge UttarPradesh

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : करीब 1 साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर, बांदा, बिजनौर, अमरोहा, नोएडा और गंगापार समेत 25 जिलों के लिए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। सपा मुखिया के इस कदम को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

इन लोकसभा क्षेत्रों के बने प्रभारी

Akhilesh Yadav announced 25 district heads, also appointed election in-charge UttarPradesh

वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को अयोध्या, रामअचल राजभर को अंबेडकरनगर, घोसी, गाजीपुर और बलिया का प्रभारी बनाया गया है। वहीं लालजी वर्मा को आजमगढ़, लालगंज सु., मछलीशहर सु. और जौनपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Akhilesh Yadav announced 25 district heads, also appointed election in-charge UttarPradesh

इसी तरह राममूर्ति वर्मा को श्रावास्ती, गोंडा व राम प्रसाद चौधरी को बस्ती, राजा रामपाल को झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, अकबरपुर, रनिया का प्रभारी बनाया है। वहीं शिव शंकर पटेल को बांदा, वीरपाल सिंह यादव को बरेली और पीलीभीत का जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अन्नू टंडन को उन्नाव का प्रभारी बनाया गया है।

ये है 25 जिलाध्यक्षों की पूरी सूची

सपा जिलाध्यक्षों में मधुसूदन कुशवाह को बांदा, दीप राज गुज्जर को जालौन, मस्तराम को अमरोहा, अनिल सिंह को बिजनौर, अरुण कुमार बब्लू राजा को कानपुर देहात, राजेश यादव को उन्नाव का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

Akhilesh Yadav announced 25 district heads, also appointed election in-charge UttarPradesh

Akhilesh Yadav announced 25 district heads, also appointed election in-charge UttarPradesh

ये भी पढ़ें : अतीक अहमद को सड़क के रास्ते साबरमती जेल से यूपी लाने की तैयारी, गुजरात पहुंची यूपी पुलिस  

ये भी पढ़ें : मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की सुसाइड, वाराणसी के होटल में.. 

मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की सुसाइड, वाराणसी के होटल में..