Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Weather : पूरे यूपी में छाए बादल, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले भी..

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पूरे प्रदेश में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश की खबरें भी आ रही हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में जगह-जगह बारिश हुई। बादल छाए रहे और तेज हवाओं के बीच ओले भी गिरे।

कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रयागराज और चित्रकूट-बांदा में ओलावृष्टि दर्ज हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही ओले गिरने के साथ वज्रपात भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें : IPS Transfers : दो ADG जोन समेत 8 IPS के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने एडीजी वाराणसी

आंचलिक मौसम विज्ञान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि प्रयागराज में 28 मिमी., भदोही में 15, गौतमबुद्धनगर में 15 मिमी. बारिश दर्ज हुई है। वहीं चित्रकूट में 5 मिमी. से अधिक बारिश हुई।

weathernews-clouds-cover-entire-up-rain-alert-in-these-districts

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बुधवार को भी इसी तरह बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बरसात का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया और आसपास इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर ऐतिहासिक मूर्तियों का किया दर्शन-पूजन