Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

IPS Transfers : दो ADG जोन समेत 8 IPS के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने एडीजी वाराणसी

ips transffer in up
प्रतिकात्मक फोटो।

आशा सिंह, लखनऊ : IPS Transfer in UP यूपी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़े अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के क्रम में एडीजी जोन लखनऊ और वाराणसी को भी बदला गया है। कुल 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया को एडीजी वाराणसी जोन के पद पर तैनाती दी गई है। बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात संबंधित व्यवस्था आईपीएस पीयूष मोर्डिया ने ही संभाली थी।

इन IPS अधिकारियों के हुए तबादले

नाम – मौजूदा तैनाती – नई तैनाती 

  1. राम कुमार – एडीजी वाराणसी जोन – एडीजी मानवाधिकार।
  2. पीयूष मोर्डिया – एडीजी लखनऊ जोन – एडीजी वाराणसी जोन।
  3. अमरेंद्र कुमार सेंगर – एडीजी प्रतीक्षारत – एडीजी लखनऊ जोन।
  4. नीलाब्जा चौधरी – संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय)
    कानपुर – आईडी (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय।
  5. चंद्र प्रकाश (द्वितीय) – आइजी अभिसूचना मुख्यालय – आइजी प्रशिक्षण निदेशालय।
  6. विपिन मिश्रा – डीआईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी – अपर पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) कानपुर।
  7. सुरेश्वर – डीआइजी पीएसी मुख्यालय – डीआइजी अभिसूचना मुख्यालय।
  8. कमलेश दीक्षित – सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर – पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट।

ये भी पढ़ें : UP : यूपी ATS के ASP राहलु श्रीवास्तव सस्पेंड, रेप का लगा है आरोप