Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

UP DGP : नए डीजीपी विजय कुमार ने लिया चार्ज

UP DGP : New DGP Vijay Kumar took charge

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बने हैं। वह डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ-साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। बुधवार शाम को उन्होंने चार्ज ले लिया। बताते चलें कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किए थे। अबतक कार्यवाहक डीजीपी रहे आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

अबकी बार भी कार्यवाहक DGP

उनसे पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। बताते चलें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को बीते एक साल से कोई भी पूर्णकालिक डीजीपी नहीं मिल सका है। फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी के सहारे काम चलाया जा रहा है। 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटाया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। तब से यही सिलसिला चल रहा है।

ये भी पढ़ें : अनोखी शादी : 40 बैलगाड़ियों से बारात ले पहुंचे दुल्हे राजा, घुड़सवार भी..

ये भी पढ़ें : दर्दनाक : लखनऊ में बेकाबू स्कार्पियो ने स्कूटी को रौंदा, मां-बाप और दो बेटों की मौत