समरनीति न्यूज, लखनऊ : अमरोहा जिले में एक महिला अपने पति की मौत के दो महीने बाद ही प्रेमी के साथ भाग गई। उसकी बेटी भी लापता है। माना जा रहा है कि महिला बेटी को भी ले गई है। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
अमरोहा के नौगवां सादात क्षेत्र का मामला
घटनाक्रम अमरोहा जिले के नौगवां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वहां रहने वाले एक किसान के बेटे की दो महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसके एक छह माह की बेटी भी थी। आरोप है कि महिला गांव के ही युवक उपेंद्र उर्फ सोनू से मोबाइल पर बातें किया करती थी। उसी के साथ भाग गई है। विधवा के ससुर ने इस मामले में प्रेमी उपेंद्र उर्फ सोनू के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी का कहना है कि तलाश जारी है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : छात्रा प्रेमी से मिलने पुणे पहुंची, घर से बटोर ले गई नगदी-जेवर भी, 6 के खिलाफ FIR..