Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में शिक्षकों ने काले कपड़ों में किया काम, इस बात का विरोध..

In Banda teachers expressed protest by wearing black clothes

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाने के विरोध में काले कपड़ों में काम किया। शिक्षक संघ ने कहा कि जिले के लगभग साढ़े 4 हजार शिक्षकों ने काले कपड़े पहन कर विद्यालयों में काम किया है।

गैर शिक्षक कार्यों में ड्यूटी न लगाने की मांग

बड़ोखर, महुआ, नरैनी, बिसंडा और कमासिन, बबेरू, जसपुरा, तिंदवारी, तथा नगर क्षेत्र में शिक्षिकों ने इसी तरह विरोध जताया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर बीएसए आफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।

UP : बांदा में घर से भागीं 3 बहनें, साथ में नाबालिग भाई को भी ले गईं, फिर हुआ यह..

ज्ञापन जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, जय किशोर दीक्षित के नेतृत्व में दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि उनकी ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने घर से भागी लड़की, रास्ते में हिस्ट्रीशीटर ने रेप कर लूटे रुपए भी, फिर..