Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की शिक्षिका ज्योति को लेखन में राज्यस्तरीय प्रथम पुरस्कार

State level honor to Banda's teacher Jyoti, tops in children's story writing

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा की शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा ने राज्यस्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है। उन्होंने पूरे प्रदेश में बांदा का नाम रोशन किया। दरअसल, यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश राज्य हिन्दी संस्थान द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का विषय स्थानीय भाषा की बाल कहानी लेखन रहा।

ज्योति ने बघेली भाषा में लिखी कहानी

शिक्षिका ज्योति पुत्री केदार विश्वकर्मा द्वारा बांदा की बघेली भाषा में कहानी लिखी। इस कहानी को बच्चों के स्तरानुकूल में पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला। शिक्षिका ज्योति इस समय बांदा के बड़ोखरखुर्द में उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी में तैनात हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं विभाग भी गौरांवित महसूस कर रहा है।

ये भी पढ़ें : बांदा : प्रतिभाओं को अवार्ड, परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया  

बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया