Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री नहीं, राष्ट्रपति जी को करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन

Rahul said - President should inaugurate the new Parliament House, not the Prime Minister

समरनीति न्यूज, बांदा : देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को इस संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। बताते चलें कि इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी के 28 मई को संसद भवन के उद्घाटन की जानकारी साझा की थी।

उद्घाटन की तिथि पर भी जताई नाराजगी

साथ ही प्रधानमंत्री को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। उधर, कांग्रेस ने संसद भवन का उद्घाटन करने की तारीख को लेकर भी नाराजगी जताई है। बताते चलें कि 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास हुआ था। लगभग 1200 करोड़ की लागत से बने 4 मंजिला संसद भवन में लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। नए संसद भवन में सदस्यों के लिए लाउंज, पुस्तकालय, समिति कक्ष भी होगा। बहरहालत उद्घाटन को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार, कांग्रेसियों में जश्न.. 

ये भी पढ़ें : राहुल का तंज- मेरे खिलाफ झूठ लिखने वाले पत्रकारों को जेल में डाला जाए तो खाली हो जाएंगे अखबार/न्यूज चैनलों के दफ्तर