Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : शहर में बिना लाइसेंस चलता मिला मेडिकल स्टोर, छापे में बड़ी कार्रवाई

in Banda Medical store found running without license in Banda city, major action in raid

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर बिना लाइसेंस का मेडिकल स्टोर चलते पकड़ा है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन दवाओं के नमूने लिए। साथ ही करीब 9 हजार रुपए की दवाएं सील

की हैं। संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के राजघाट रोड पर बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा था।

अधिकारी बोले- न लाइसेंस, न दवाओं के दस्तावेज

खुलेआम दवाएं बेची जा रही थीं। ड्रग इंसपेक्टर श्रीकांत गुप्ता ने टीम के साथ छापा मारा। मेडिकल स्टोर में मौजूद धर्मेन्द्र सिंह निवासी बड़ा गांव, पैलानी से पूछताछ की गई। वह कोई अभिलेश नहीं दिखा सका। ड्रग इंसपेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 18 (सी) के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें : सच्ची सेवा : बांदा में अमित सेठ और जेपी गुप्ता ने पेश की मानवता की मिसाल, पढ़िए पूरी खबर..