Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

सच्ची सेवा : बांदा में अमित सेठ और जेपी गुप्ता ने पेश की मानवता की मिसाल, पढ़िए पूरी खबर..

True service : Amit Seth Bholu and JP Gupta showed humanity in Banda, hospitalized unclaimed sick

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर के डिग्गी चौराहे पर सुबह से एक अधेड़ व्यक्ति लगभग अचेतावस्था में पड़ा रहा। वहां से सैकड़ों लोग गुजर गए, लेकिन किसी की संवेदनाएं नहीं जागी। लोग अनदेखा करके निकलते रहे।

True service : Amit Seth Bholu and JP Gupta showed humanity in Banda, hospitalized unclaimed sick

‘समरनीति न्यूज’ में खबर पढ़कर लिया संज्ञान

आखिरकार समाजसेवी एवं व्यवसाई जेपी गुप्ता ने जब अज्ञात व्यक्ति को ऐसे चौराहे पर पड़ा देखा तो लोगों के साथ इसकी जानकारी

आसपास साझा की। खबर मिलने पर ‘समरनीति न्यूज’ ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। ताकि उक्त व्यक्ति के परिवार के लोग भी जान सकें। उसे सहायता मिले और उसके बारे में कुछ पता चल सके। समाजसेवी अमित सेठ भोलू ने जब इस खबर को पढ़ा तो संज्ञान लिया।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस लाइन में बैरक गिरने से सिपाही की मौत, कानपुर देहात में था घर 

उन्होंने मौके पर पहुंचकर कंप्यूटर व्यवसाई श्री गुप्ता के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर लगभग अचेत पड़े व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया।

True service : Amit Seth Bholu and JP Gupta showed humanity in Banda, hospitalized unclaimed sick

अमित सेठ ने बताया कि जिला अस्पताल में बीमार को भर्ती करा दिया गया है। उसको तेज बुखार है। वह कौन है, कहां का रहने वाला है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है। होश आने पर ही कुछ पता चलेगा। जिला अस्पताल में डाक्टर गुप्ता उसका इलाज कर रहे हैं। उधर, लोगों ने समाजसेवियों के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : बांदा के डिग्गी चौराहे पर सुबह से पड़ा लावारिश अधेड़ व्यक्ति..

Kanpur : बड़े घरों की बिगड़ी औलादों का गंदा खेल, समलैंगिकों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग-अब पहुंचे जेल