Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में धूमधाम से हुआ जैन समाज का मज्जिनबिम्ब स्थापना एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

Majjinimbham installation and altar consecration festival of Jain community held with great pomp in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जैन समाज द्वारा मज्जिनबिम्ब स्थापना एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से प्रणम्य सागर महाराज और शुभम सौम्य (जबलपुर) के साधिन्य में कार्यक्रम पूरा हुआ।

Majjinimbham installation and altar consecration festival of Jain community held with great pomp in Banda

बताते चलें कि मंगलवार 12 दिसंबर को घटयात्रा व ध्वजारोहण, इंद्र प्रतिष्ठा, सक्लीकर्ण मंडप शुद्धि अभिषेक शांतिधारा व नित्यमह पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था।

Majjinimbham installation and altar consecration festival of Jain community held with great pomp in Banda

फिर अगले दिन बुधवार को मंगलाष्टक, अभिषेक शांतिधारा, दिग्बंधन, श्री यागमंडल विधान मुनि के प्रवचन समेत अन्य कार्यक्रम हुआ। गुरुवार 14 दिसंबर को अभिषेक शांतिधारा, नित्यपूजन गुरु व शास्त्र पूजन विश्वशांति हवन एवं मुनि श्री के प्रवचन हुए।

Majjinimbham installation and altar consecration festival of Jain community held with great pomp in Banda

इसके बाद जिनबिम्ब की स्थापना का कार्यक्रम हुआ। इसमें जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। महिलाओं और बच्चों की संख्या भी काफी रही। सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मनोज जैन, विनोद जैन, नेहा, अंकित, सनत कुमार, श्राविका, मैंची जैन, आकांक्षा, दिलीप जैन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में बैंक मैनेजर समेत 5 पर धोखाधड़ी का मुकदमा, छात्र ने लगाए ये गंभीर आरोप..