Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur : स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मारी, एक बच्ची की मौत, चार घायल

Kanpur : Car rams into e-rickshaw full of school children, one girl killed, four injured

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में नवाबगंज थाना क्षेत्र के डॉल्फिन चौराहे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में स्कूली बच्चे सवार थे। साइड से टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया। उसपर सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे और चालक घायल हो गए। बाकी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। वहां से घायलों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई।

कार सवार मौके से फरार

हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार मकड़ीखेड़ा का अमित ई-रिक्शा से बच्चों को लेकर एनएलके स्कूल छोड़ने जाता है। सोमवार को वह पांच बच्चों सात्विक, भाव्या, कर्तव्य, कल्पना और अंशुमान को लेकर एनएलके स्कूल गया था।

ये भी पढ़ें : UP : दो प्रेमियों संग रंगरेलियां मना रही थी बहू, सास ने कमरे में ताला डालकर पुलिस बुलाई..   

वहां अंशुमान को एनएलके जूनियर स्कूल में छोड़ने के बाद सीनियर स्कूल जाने लगा। तभी नवाबगंज थाने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को साइट से टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पलट गया। उसपर सवार बच्चे नीचे दब गए। छठी क्लास की 12 साल की बच्ची कल्पना गाड़ी के नीचे आ गई। बाद में बच्ची ने दम तोड़ दिया। घायल सात्विक, भाव्या और कर्तव्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें : आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई लड़की ने दी जान-बेटों ने मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला, पढ़िए खबरें..