Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अधिसूचना के बाद MP के बालू माफिया मल्होत्रा के ट्रकों की अवैध एंट्री तेज

Collusion between MP, Mineral and RTO department is defrauding revenue worth crores of rupees in UP's minerals !
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही मध्य प्रदेश के बालू माफिया मल्होत्रा के अवैध खनन के ट्रकों की इंट्री तेज हो गई है। चुनावी सोर के बीच हजारों की संख्या में अवैध खनन के ओवरलोड बालू ट्रकों की आवाजाही तेज हो गई है। वहीं मध्य प्रदेश के इस बालू माफिया रुतबा बांदा के खनिज और आरटीओ विभाग के कुछ अधिकारियों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

बांदा खनिज-आरटीओ विभाग की भूमिका संदिग्ध

आज तक मध्य प्रदेश के बार्डर पर एमपी के ट्रकों की अवैध एंट्री की कोई खबर सुनने को नहीं मिली। इस तरह मध्य प्रदेश के ये बालू माफिया यूपी सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। बिना कोई टैक्स या एंट्री फीस चुकाए बालू माफिया के हजारों ट्रक धड़ल्ले से निकल रहे हैं। वहीं बात करने पर खनिज विभाग के अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं।

ये भी पढ़ें : ‘बालू किंग मल्होत्रा’, MP का वो माफिया जिसके आगे घुटनों पर UP का पूरा सिस्टम!

उधर, आरटीओ विभाग के अधिकारी भी गोलमोल जवाब देकर पीछा छुड़ा लेते हैं। वहीं सारा ठीकरा पुलिस के मत्थे फोड़ दिया जाता है। हालांकि, बिना बार्डर के थानों के थानेदारों की मर्जी के एमपी के अवैध खनन के ट्रकों की एंट्री संभव नहीं है, लेकिन बिना आरटीओ विभाग और खनिज विभाग के अधिकारियों की मर्जी के भी संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें : बांदा : MP के बालू सिंडीकेट के गुर्गे बंसल के इशारे पर UP में बेरोकटोक ट्रकों की अवैध एंट्री