Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के अधिकारी ने हमीरपुर में लगाई फांसी, परिजनों का यह आरोप..

Gram Panchayat officer of Banda hanged in Hamirpur, relatives allege this

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर : बांदा जिले में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ने हमीरपुर स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। मृतक के परिवार के लोगों ने बांदा के एक अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं अधिकारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर कस्बे के मराठीपुरा बगिया के रहने वाले अनुज कुमार माथुर (21) ग्राम पंचायत अधिकारी थे।

बांदा के जसपुरा ब्लाक में थी तैनाती

वह बांदा के जसपुरा ब्लाक में तैनात थे। बताते हैं कि शुक्रवार रात फांसी लगा ली। सुबह परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मृतक के मामा जय नारायन का आरोप है कि बांदा के परियोजना निदेशक ने कई बार गांवों का प्रभार छीन लिया। दो माह का वेतन भी रोका था।

मृतक के परिवार ने लगाए ये आरोप

इसलिए तनाव में आकर यह कदम उठाया है। उधर, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा गया है।

आरोपों पर संबंधित अधिकारी का जवाब

मामले में बांदा के परियोजना निदेशक प्रवीण आनंद का कहना है कि उन्होंने दो माह पहले कार्यभार ग्रहण किया था। 16 से 30 जून तक मेडिकल लीव पर थे। कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

ये भी पढ़ें : Kanpur : दरोगा की करतूत, लड़की से बोला- घर आ जाओ-अकेला हूं, खा नहीं जाऊंगा.., चैट वायरल-सस्पेंड  

ये भी पढ़ें : ‘मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी, जींस में पैसे हैं उससे अंतिम संस्कार कर देना’ पढ़िए ! दिल दहलाने वाली खबर..

‘मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी, जींस में पैसे हैं उससे अंतिम संस्कार कर देना’ पढ़िए ! दिल दहलाने वाली खबर..