
Breaking: बांदा स्वराज कालोनी में बड़ी घटना, मां व दो बेटियों ने खाया जहर-एक की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने जहर खा लिया। बताते हैं कि बड़ी बेटी की मौत हो गई है। वहीं छोटी बेटी और महिला का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। मामला शहर के स्वराज कालोनी का है।
स्वराज कालोनी की घटना
शहर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि बड़ी बेटी पूजा जिसकी उम्र लगभग 19 साल थी, उसकी मौत हो गई है। वहीं, महिला और उनकी लगभग 17 साल की छोटी बेटी की हालत गंभीर है। मेडिकल कालेज में उनका इलाज चल रहा है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के रूप में सामने आ रहा है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें: बांदा में सड़कों का चौड़ीकरण सवालों के घेरे में…PWD अधिकारियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
https://samarneetinews.com/questions-started-being-raised-on-widening-of-roads-in-banda-role-of-pwd-also-doubtfu...