Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : यूपी में योगी सरकार का एक और सख्त फैसला, इन जगहों पर बंद होंगी शराब दुकानें..

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसला लिया है। सरकार धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाइवे जैसी जगहों के पास शराब की दुकानों को बंद करेगी। साथ ही अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी सख्त आदेश दे चुके हैं कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में कोई शराब की दुकान या मांस बेचने वाली दुकानें नहीं होनी चाहिएं।

सीएम योगी ने की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की

दरअसल, शनिवार को सीएम योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सावरकर को पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के विद्यार्थी, साथ में इन महापुरुषों की जीवनगाथाएं भी..

सीएम योगी ने कहा है कि सरकार के लगातार प्रयासों के कारण कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक सरकार को 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी विभागों को राजस्व बढ़ोत्ती के लिए इमानदारी से प्रयास करने होंगे।

ये भी पढ़ें : खास खबर : यूपी में लागू हुई LADCS प्रणाली, ऐसे लोगों को मिलेगी कानूनी मदद..

खास खबर : यूपी में लागू हुई LADCS प्रणाली, ऐसे लोगों को मिलेगी कानूनी मदद..