Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, परिवारों में कोहराम

Two people died due to electrocution in Banda chaos in families

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बिजली के करंट से लगातार दर्दनाक हादसे सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में पिता और दो बेटों की करंट से मौत हो गई थी। अब दो और लोगों की करंट की चपेट में आकर जान चली गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के कोरवा गांव के इरशाद खां (27) दो दिन पहले अपनी ससुराल बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के जमुवा गांव आए थे।

पैर पर गिरा तार, चिपककर मौत

आज सुबह 10 बजे वह घर की वायरिंग ठीक कर रहे थे। इसी दौरान एक तार टूटकर उनके पैर पर जा गिरा। परिवार के लोगों ने तार हटाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तबतक उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : ‘मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी, जींस में पैसे हैं उससे अंतिम संस्कार कर देना’ पढ़िए ! दिल दहलाने वाली खबर..

बताते हैं कि मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी आफरीन गर्भवती हैं। उधर, एक अन्य घटना में देहात कोतवाली के पचनेही गांव के कैलाश वर्मा (40) को शनिवार को करंट लग गया। वह घर में बिजली का बोर्ड ठीक कर रहे थे। परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी मौत हो गई। वह परिवार में पत्नी मिथलेश के अलावा 4 बच्चे छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा के अधिकारी ने हमीरपुर में लगाई फांसी, परिजनों का यह आरोप.. 

बांदा के अधिकारी ने हमीरपुर में लगाई फांसी, परिजनों का यह आरोप..