Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

वाराणसी से PM Modi ने क्रूज यात्रा का किया शुभारंभ, पढ़ें ये खास बातें..

Ganga Vilas News : PM Modi started the cruise journey, read special things

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Ganga Vilas News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा का शुभारंभ कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से इसे हरी झंडी दिखाई। इसके बाद गंगा विलास क्रूज को काशी से रवाना किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में मौजूद रहे। बताते चलें कि गंगा विलास क्रूज 3200 किमी की यात्रा करेगा। यह यात्रा 51 दिन के लिए होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने गंगा पार रेत में बसे टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया।

ये रहीं कार्यक्रम की खास बातें

Ganga Vilas News : PM Modi started the cruise journey, read special things

पीएम मोदी ने क्रूज को हरी झंडी दिखाने से पहले हर-हर महादेव के उद्घोष से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि वह सभी विदेश पर्यटकों का स्वागत करते हैं। पीएम ने जलमार्ग को सबसे सस्ता साधन बताया। आपको बता दें कि गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर सफर तय करेगा। देश में कुल 111 जलमार्ग हैं। इनमें 5 पुराने और 106 नए जलमार्ग शामिल हैं। यह जलमार्ग 20,275 किमी और 24 राज्यों में फैला हुआ है। जलमार्ग से सबसे बड़ा आनंद यह है कि इसमें आपको जाम जैसी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता है। साथ ही किसी तरह के एक्सीडेंट की आशंका भी कम ही होती है।

ये भी पढ़ें : OMG : सोने की पतंग उड़ाकर मेरठ में मनाएंगे 26 जनवरी का जश्न

ये भी पढ़ें : UP : 11 जिलों के एसपी समेत 22 IPS के तबादले, खीरी-मुजफ्फरनगर व जालौन में नए कप्तान