Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

UP : 11 जिलों के एसपी समेत 22 IPS के तबादले, खीरी-मुजफ्फरनगर व जालौन में नए कप्तान

ips transffer symbolice photo

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादलों के क्रम में जालौन, लखीमपुरखीरी और मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, बलरामपुर और इटावा में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह है IPS अफसरों की तबादला सूची

UP : Transfer of 22 IPS including SP of 11 districts, new captains in Jalaun-Kheeri and Muzaffarnagar

सोनम कुमार अब डीसीपी आगरा

इसी तरह सोनम कुमार को संतकबीर नगर के पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर अब आगरा कमिश्नरेट का डीसीपी नियुक्त किया गया है। राजेश सक्सेना को रायबरेली का एसपी नियुक्त किया गया है। वह अबतक बलरामपुर के एसपी थे। इराज राजा को जालौन का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

UP : Transfer of 22 IPS including SP of 11 districts, new captains in Jalaun-Kheeri and Muzaffarnagar

बताया जाता है कि स्थानांतरित हुए सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने को कहा गया है। पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए इन तबादलों की महकमे में चर्चा बनी हुई है।

UP की बड़ी खबर : IPS मणिलाल पाटीदार को जमानत

ये भी पढ़ें : UP : जिस महिला को डाक्टर ने बताया मृत, उसने अंतिम संस्कार से पहले घर पर पी चाय, चौंकाने वाली खबर..

ये भी पढ़ें : UP की बड़ी खबर : IPS मणिलाल पाटीदार को जमानत