Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य-शिक्षा और विकास पर कसे अधिकारियों के पेंच

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

समरनीति न्यूज, बांदा : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बांदा जिले में संचालित हो रहीं विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। चंद घंटों के अपने तूफानी दौरे में डिप्टी सीएम श्री पाठक ने पूरी बारीकि के साथ जिले के अधिकारियों के साथ न सिर्फ समीक्षा बैठक की। बल्कि स्थलीय निरीक्षण भी किया।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

सर्किट हाउस में विकास योजनाओं की समीक्षा

सर्किट हाउस सभागार बांदा में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जल-जीवन मिशन की समीक्षा की। खटान पाइप पेयजल परियोजना में कनेक्शन के विषय में जानकारी ली।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सीएचसी एवं पीएचसी की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने पूछा कि कितने हेल्थ वेलनेश सेंटर निर्माणाधीन हैं। बताया गया कि जिले में 8 सीएचसी, 51 पीएचसी हैं।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

इस बात पर डिप्टी सीएम हुए नाराज

इनमें 2 पीएचसी निर्माणाधीन हैं। 2 वर्ष से विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने पर डिप्टी सीएम ने डीएम से नाराजगी जताई। कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाबदेही सुनिश्चित करें।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

अटल मनरेगा उद्यान-खेल मैदान का उद्घाटन

समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री, सांसद और सभी विधायक भी मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी सीएम श्री पाठक ने नरैनी के तुर्रा गांव में अटल मनरेगा उद्यान एवं खेल मैदान का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत सचिवालय में पुस्तकालय का शुभारंभ भी किया।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

गौ संरक्षण केंद्र में व्यवस्था देखी, गौ सेवा भी की

उच्च प्राथमिक विद्यालय, गौ संरक्षण केंद्र एवं अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया। बांदा में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। लोकार्पण के मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी वर्गों के लिए संचालित कर रही है।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में नया फायर स्टेशन बन रहा है। नौजवानों के खेल-कूद के लिए नए खेल मैदान बन रहे हैं। चित्रकूट मण्डल में पर्यटन विकास हेतु कार्य हो रहे हैं।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

लाभार्थियों को दिए प्रमाणपत्र और आवास चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी केशन, छोटेलाल को प्रमाणपत्र तथा 2 लाभार्थी बीरबल, हरिदत्त को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी भेंट की। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से ट्राई साईकिल वितरण के तहत कई लाभार्थियों को ट्राई साईकिल दीं।

Deputy CM Brajesh Pathak took stock of development, health and education in Banda

जिला अस्पताल में वेलनेश सेंटर का शुभारंभ किया

खेल मैदान परिसर में खिलाडियों से परिचय कर वहां वृक्षारोपण भी किया। बेसहारा गौवंश आश्रय स्थल तुर्रा का निरीक्षण करते हुए गौसेवा भी की। जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। योग वेलनेश सेंटर का शुभारंभ किया।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

5 नौनिहालों को डिप्टी सीएम ने कराया अन्नप्रासन

उन्होंने आपातकालीन वार्ड, बच्चा वार्ड, पुरुष वार्ड तथा सिटी स्कैन सेंटर एवं दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाडा कार्यक्रम में 5 बच्चों को अन्नप्रासन किया।

Deputy CM Brajesh Pathak said, advocates encourage troubled people to live

साथ ही नवेली-बुंदेली योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म लेने पर उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किए। केक काटकर बधाई दी। छोटे बच्चों को 101 पालने भी बांटे। इस मौके पर आयुक्त आरपी सिंह, डीआईजी विपिन मिश्रा, जिलाधिकारी दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अतीक पर बड़ा बयान, बोले- तो आज कोर्ट में खड़ा न होता 

ये भी पढ़ें : Banda : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, अधिवक्ता देते हैं परेशान व्यक्ति को जीने का हौंसला