Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : दो सरकारी डाक्टर बर्खास्त, प्राइवेट प्रैक्टिस के चलते कार्रवाई

 

Two government doctors were sacked in Uttar Pradesh, both were doing private practice

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले दो सरकारी डाक्टरों को शासन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त हुए डाक्टरों में बाराबंकी के रामसनेही घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डा. राजेश कुमार वर्मा और गौतमबुद्ध नगर के दनकौर सीएचसी में तैनात डा. विजय प्रताप सिंह शामिल हैं। दोनों डाक्टरों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगा था। इसके बाद दनों के खिलाफ जांच कराई गई। इसमें आरोपों की पुष्टि हुई।

दोनों के खिलाफ चल रही थी जांच

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि दोनों डाक्टरों के खिलाफ प्राइवेट प्रैक्टिस की जांच हो रही थी। जांच में आरोपों के सही पाए जाने पर दोनों डाक्टरों को बर्खास्त किया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने सरकारी डाक्टरों को चेतावनी दी है कि प्राइवेट प्रैक्टिस न करें। अन्यथा शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अतीक पर बड़ा बयान, बोले- तो आज कोर्ट में खड़ा न होता