Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम ने गिरवां में डंप भंडारण में पकड़ीं गड़बड़ियां

Banda DM caught Andhargardi in 'a special' dump store in Girwan
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : डंप की आड़ में बांदा में खनन का खेल किसी से छिपा नहीं है। नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने ऐसे ही डंपों पर छापे मारने के निर्दश दिए। खुद भी एक डंप पर छापा मारा। कई अनियमितता भी पकड़ी हैं।

न सीसीटीवी, न मौके पर कोई दस्तावेज-बोर्ड

डीएम बंसल ने गिरवां क्षेत्र में डंप परमिट धारक अतुल मोहन द्विवेदी के भंडारण स्थल पर का निरीक्षण किया। वहां नियम विरुद्ध कई बातें पकड़ीं। बताया गया है कि डंप स्थल मुख्य मार्ग से मात्र 19 मीटर की दूरी पर है, जबकि नियमतः इसे कम से कम मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : बांदा : पुलिसकर्मी का आडियो वायरल होने के बावजूद नरैनी में नहीं रुका अवैध खनन, किसकी शह पर..?  

वहां न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही कोई बोर्ड लगा था। खास बात यह है कि वहां डंप से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था। बताया गया है कि जिलाधिकारी को यह भी पता चला कि वहां डंप हाल ही में किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियम विरुद्ध काम करने वाले डंप परमिट धारक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा तिंदवारा आदि क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें : UP Big News : युवक की हत्या कर भागा बदमाश बाइक से गिरा, भीड़ ने पीटकर मारा