Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: in dump storage

बांदा डीएम ने गिरवां में डंप भंडारण में पकड़ीं गड़बड़ियां

बांदा डीएम ने गिरवां में डंप भंडारण में पकड़ीं गड़बड़ियां

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : डंप की आड़ में बांदा में खनन का खेल किसी से छिपा नहीं है। नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने ऐसे ही डंपों पर छापे मारने के निर्दश दिए। खुद भी एक डंप पर छापा मारा। कई अनियमितता भी पकड़ी हैं। न सीसीटीवी, न मौके पर कोई दस्तावेज-बोर्ड डीएम बंसल ने गिरवां क्षेत्र में डंप परमिट धारक अतुल मोहन द्विवेदी के भंडारण स्थल पर का निरीक्षण किया। वहां नियम विरुद्ध कई बातें पकड़ीं। बताया गया है कि डंप स्थल मुख्य मार्ग से मात्र 19 मीटर की दूरी पर है, जबकि नियमतः इसे कम से कम मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। ये भी पढ़ें : बांदा : पुलिसकर्मी का आडियो वायरल होने के बावजूद नरैनी में नहीं रुका अवैध खनन, किसकी शह पर..?   वहां न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही कोई बोर्ड लगा था। खास बात यह है कि वहां डंप से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद न...