Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

योग दिवस : बांदा में DIG-SP और DM ने सैकड़ों लोगों के साथ किया योग

Yoga Day in Banda : DIG-SP and DM did yoga with hundreds of people

समरनीति न्यूज, बांदा : 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज बांदा पुलिस लाइन्स में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे मुख्य अतिथि आयुक्त आरपी सिंह, डीआईजी विपिन मिश्र, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

Yoga Day in Banda : DIG-SP and DM did yoga with hundreds of people

यह कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार “हर घर योग” विषय पर किया गया। मुख्य योग प्रशिक्षक रमेश पटेल, ने प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया। बताते हैं कि कार्यक्रम मे 600 के आसपास लोगों ने योगाभ्यास का लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्चना भारती चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (बड़ोखर) एवं डा इंद्रवीर सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राज्यपाल, सीएम योगी, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने भी किया योग

ये भी पढ़ें : Weather Alert : बुंदेलखंड के कुछ जिलों में आज-कल भारी बारिश और पूरब में लू का अलर्ट 

Weather Alert : बुंदेलखंड के कुछ जिलों में आज-कल भारी बारिश और पूरब में लू का अलर्ट