Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में CM योगी के दौरे से पहले जल शक्ति मंत्री ने देखीं तैयारियां

Water power minister observed preparations before CM Yogi's visit in Banda
जल सिंचाई मंत्री डा. महेंद्र सिंह तैयारियों को लेकर बांदा जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह से बात करते हुए।

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मार्च को बांदा आ रहे हैं। इससे पहले प्रदेश से जल सिंचाई मंत्री डा. महेंद्र सिंह रविवार को तैयारियों का जायजा लेने बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। तैयारियों के बारे में एक-एक जानकारी ली। साथ ही पुलिस अधिकारियों से भी सुरक्षा इंतजामों के बारे में पूछा।

सर्किट हाउस में बैठक कर ली जानकारी

मंत्री डा. महेंद्र ने पूरी जानकारी लेने के बाद जीआईसी ग्राउंड का भी दौरा किया। वहां 10 मार्च को मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में पहुंचना है। इसको लेकर प्रशासन कई दिनों से होमवर्क में जुटा है।

Water power minister observed preparations before CM Yogi's visit in Banda

सीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई कमी नहीं छो़ड़ी जा रही है। बताते चलें कि बांदा में कई करोड़ की पेयजल योजनाओं और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के साथ-साथ महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी को करना है। ऐसे में अधिकारी अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। इस दौरान मंत्री के साथ बैठक में बांदा के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खास खबर : 10 मार्च को बांदा में CM योगी, ये है पूरा कार्यक्रम..