Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ-कानपुर समेत छह डाक्टरों के अस्पतालों पर इनकम टैक्स की रेड, हापुड़-मेरठ-मुरादाबाद में भी कार्रवाई

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/कानपुरः यूपी के कई शहरों में इनकम टैक्स की प्राइवेट डाक्टरों के अस्पतालों पर छापेमारी जारी है। एसपीएम हास्पिटल एंड तरौमा सेंटर के डा. महेश चंद्रा शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी से पूरे सूबे में हड़कंप मच गया है। यह छापेमारी प्रदेश के छह शहरों में हुई है।

छापेमारी से प्रदेशभर में हड़कंप  

कानपुर की तरह ही लखनऊ के चरक हास्पिटल के डा. रतन कुमार सिंह समेत मुरादाबाद के जेपीएमसी हास्पिटल एंड पैथालाजी के डा. प्रेम कुमार खन्ना के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने वहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर और उसके भाई विजय कपूर के घर ईडी का छापा

इसी तरह मेरठ के न्यूरो फिजिशियन डा. भूपेंद्र चौधरी, डा. राजीव मोतियानी तथा डा. गुलाब गुप्ता नोएडा के यहां छापेमारी हुई है। इसी तरह हापुड़ के पिलखुआ स्थित डा. अंकित शर्मा के डीएम मेडिकल कालेज एंड अस्पताल पर भी इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की है। अचानक हुई इस छापेमारी से डाक्टरों में हड़कंप मच गया है।