Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में उन्नाव का टॅाप-10 अपराधी दीपक मिश्रा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक फरार

अस्पताल में गोली लगने पर भर्ती अपराधी व पुलिसकर्मी।

समरनीति न्यूज, कानपुरः उन्नाव के टॅाप-10 अपराधी दीपक मिश्रा को गिरफ्तार करने में कानपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस का दावा है कि बिठूर थानाध्यक्ष द्वारा घेरे जाने पर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में अपराधी दीपक के पैर में गोली लगी और पकड़ा गया। पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया बदमाश दीपक मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी मिश्रा कालोनी, गंगाघाट, उन्नाव है।

बिठूर पुलिस ने पकड़ा  

वह उन्नाव जिले का टॅाप-10 अपराधी है और उसके उपर हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट आदि के दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामत करने का दावा किया है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मौके से फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। भागे हुए बदमाश का नाम प्रदीप सोनकर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः घर पार्टी में बुलाकर दोस्त ने किया एयर होस्टेस से गंदा काम, रूम पार्टनर के भी शामिल होने की आशंका..